1. The Reserve Bank of India (RBI) kept its interest rates unchanged in its third bi-monthly monetary policy review. The Reserve Bank of India retained the growth target for 2015-16 at 7.6 percent. The Repo Rate is retained at 7.25 percent, the Reverse Repo Rate at 6.25 percent, Cash Reserve Ratio (CRR) and Statutory Liquidity Ratio (SLR) at 4 percent and 21.5 percent, respectively.
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अपनी तीसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में अपनी ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा है। भारतीय रिजर्व बैंक ने 2015-16 के लिए वृद्धि दर के लक्ष्य को 7.6 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। रेपो दर में कोई परिवर्तन ना करते हुए इसे 7.25 प्रतिशत, रिवर्स रेपो दर को 6.25 प्रतिशत, नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) को 4 प्रतिशत और सांविधिक चलनिधि अनुपात (एसएलआर) को 21.5 प्रतिशत पर बनाए रखा गया है।
2. Ace Indian gymnast Dipa Karmakar clinched the women's vault bronze medal at the 6th Senior ART Gymnastics Asian Championships at Hiroshima, Japan. Dipa, who won a bronze in the 2014 Commonwealth Games in Glasgow, stood third at the podium with 14.725 points. Chinese Yan Wang defended her title with 14.988 points and won gold medal. Japanese Sae Miyakawa with 14.812 points won silver medal.
भारतीय जिम्नास्ट दीपा कर्माकर ने हिरोशिमा, जापान में छठीं सीनियर एआरटी जिम्नास्टिक्स एशियन चैंपियनशिप की महिला वॉल्ट में कांस्य पदक जीता। दीपा, जिन्होंने ग्लासगो में 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीता था, 14.725 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। चीन की यान वांग ने अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए 14.988 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता। जापान की सेई मियाकावा (14.812) ने रजत पदक जीता।
3. Snapdeal, an online marketplace, and HDFC Bank launched a co-branded credit card, 'Snapdeal HDFC Bank credit card' in partnership with Visa. This partnership aims at encouraging more customers from tier-2 and tier-3 markets to adapt to digital payments. Snapdeal will also give reward points to customers for making digital payments through the co-branded card.
ऑनलाइन खुदरा बाजार कंपनी स्नैपडील ने एचडीएफसी बैंक के साथ मिलकर संयुक्त ब्रांड नाम वाला ‘स्नैपडील एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड’लांच किया जो वीजा प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इस साझेदारी का उद्देश्य टियर-2 और टियर-3 बाजारों से डिजिटल भुगतान का प्रयोग करने के लिए अधिक से अधिक ग्राहकों को प्रोत्साहित करना है। इस संयुक्त ब्रांड कार्ड से स्नैपडील पर खरीददारी पर विशेष रिवार्ड प्वाइंट मिलेगा।
4. Hindi litterateur Kashinath Singh has been chosen for the Uttar Pradesh's highest literary award Bharat Bharti for the year 2014. The award is given by UP Hindi Sansthan every year. It carries a cash prize of 5 lakh rupees. Singh has penned many novels and short stories. One of his most famous novel is Kashi ka Assi, which captures the vibrant hues of Banaras.
हिंदी साहित्यकार काशीनाथ सिंह को वर्ष 2014 के लिए उत्तर प्रदेश के सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कार भारत भारती के लिए चुना गया है। यह पुरस्कार हर वर्ष उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा दिया जाता है। इसमें 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है। सिंह ने कई उपन्यास और लघु कथाएँ लिखी हैं। उनके सबसे प्रसिद्ध उपन्यासों में से एक 'काशी का अस्सी' है, जिसमें बनारस की जीवंत रूपरेखा का वर्णन किया गया है।
5. The 193 member states of the United Nations reached agreement on a new Sustainable Development Agenda for the next 15 years (2015-2030). It calls for eradicating poverty and hunger, achieving gender equality, improving living standards and taking urgent action to combat climate change. The draft agreement outlines 17 goals with 169 specific targets. With this agreement, the document called "Transforming our World: The 2030 Agenda for Sustainable Development" will be adopted at a UN summit just before the annual meeting of world leaders at the General Assembly in September 2015.
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के 193 सदस्य देश अगले 15 वर्षों (2015-2030) के लिए सतत विकास के एजेंडे पर सहमत हो गए। सतत विकास लक्ष्य के तहत गरीबी, भूखमरी, लिंग असमानता, जल व ऊर्जा प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन आदि से निपटने पर जोर दिया गया है। इसके तहत 169 विशिष्ट लक्ष्यों के साथ 17 लक्ष्यों की रूपरेखा तय की गई। इस समझौते के साथ, दस्तावेज़ "ट्रांसफॉर्मिंग अवर वर्ल्ड: द 2030 एजेंडा फॉर सस्टेनेबल डेवलेपमेंट” सितंबर 2015 में विश्व के नेताओं की वार्षिक बैठक से पहले संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन में अपनाया जाएगा।
6. Veteran author Rangnath Ramdayal Tiwari was awarded 'Hindi Ratna Samman'. He was conferred with the honour at a ceremony held in Hindi Bhawan auditorium in Delhi. Rangnath Ramdayal Tiwari is the 18th recipient of Hindi Ratna Samman. It carries a citation and a cash prize of Rs.1 lakh.
वरिष्ठ लेखक रंगनाथ रामदयाल तिवारी को 'हिन्दी रत्न सम्मान' से सम्मानित किया गया। दिल्ली के हिन्दी भवन सभागार में आयोजित एक समारोह में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया। हिन्दी रत्न सम्मान पाने वाले रंगनाथ रामदयाल तिवारी 18वें रचनाकार हैं। 'हिन्दी रत्न सम्मान' के तहत प्रशस्ति पत्र के साथ 1 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाती है।
7. NASA sets up a new traffic monitoring process to avoid spacecraft collisions on Mars. The system involves process of traffic monitoring, communication and maneuver planning. The step was taken after addition of two new spacecraft, namely NASA's Mars Atmosphere and Volatile Evolution (MAVEN) and India's Mars Orbiter Mission (Mangalyaan), to orbit the Mars has gone up to five.
नासा ने मंगल ग्रह पर अंतरिक्ष यानों की टक्कर रोकने के लिए एक यातायात निगरानी प्रक्रिया शुरू की। इस प्रणाली के अतंर्गत यातायात निगरानी, संचार एवं युक्तिचालन योजना की प्रक्रिया शामिल है। दो नए अंतरिक्षयान, नासा का मार्स एटमॉसफेयर एंड वोलाटाइल इवोल्यूशन (मावेन) और भारत का मार्स ऑर्बिटर मिशन (मंगलयान) के मंगल की कक्षा में शामिल होने के बाद यह कदम उठाया गया। मंगल ग्रह पर ऐसे सक्रिय अंतरिक्ष यानों की संख्या 5 हो गई है।
8. Spanish tennis player Rafael Nadal defeated Italian Fabio Fognini 7-5 7-5 to win the Hamburg Open and clinch his third title of the year. It is the 67th singles title of the 29-year-old's career and his third in Hamburg, where he last won in 2008. Nadal, who had played 14 Grand Slams, has now won his 47th title on clay.
स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने हैम्बर्ग ओपन खिताब जीत लिया। नडाल ने हैम्बर्ग में आयोजित फाइनल में इटली के फेबियो फोगनीनी को 7-5, 7-5 से हराया। यह नडाल के करियर का कुल 67वां एकल और इस सत्र का तीसरा खिताब है। अब तक 14 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके नडाल ने क्ले कोर्ट पर अपना 47वां खिताब जीता।
9. A path-breaking peace treaty was signed between the Union Govt. and the Naga rebels led by the National Socialist Council of Nagalim-IM (NSCN-IM) on 03 August 2015. This treaty thus brings to end the ongoing peace talks between the Naga rebels and the Union Government. These talks had started in 1997. The treaty is expected to bring under control the decades-old insurgency problem in the North-East India including Nagaland.
एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में 3 अगस्त 2015 को केन्द्र सरकार और नागा संगठन नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालिम-आईएम (एनएससीएन-आईएम) के नागा चरमपंथियों के बीच एक ऐतिहासिक शांति समझौता हस्ताक्षरित किया गया। इस समझौते ने भारत सरकार और नागा चरमपंथियों के बीच वर्षों से चल रही वार्ता को भी मुकाम पर पहुँचा दिया। इस वार्ता का दौर 1997 में शुरू हुआ था। इस समझौते से नगालैण्ड समेत समूचे उत्तर पूर्वी भारत में चरमपंथ तथा घुसपैठ की समस्या को नियंत्रित किया जा सकेगा।
10. Former Madhya Pradesh minister and senior BJP leader Jagannath Singh passed away. He was 69. Singh had served as state labour minister during 2008-2013 in the BJP government.
वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी नेता एवं पूर्व मध्य प्रदेश मंत्री जगन्नाथ सिंह का निधन हो गया। वह 69 वर्ष के थे। वह वर्ष 2008 से 2013 तक भाजपा सरकार में राज्य श्रम मंत्री के पद पर रहे।
No comments:
Post a Comment