*Prime Minister Narendra Modi says land boundary agreement is an expression of joining of hearts and minds between India and Bangladesh; Expresses confidence that Teesta water sharing issue will be resolved on humanitarian principles.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत और बंगलादेश के बीच भूमि सीमा समझौता दोनों देशों के दिल और दिमाग को जोड़ने की अभिव्यक्ति है। तीस्ता नदी जल भागीदारी मुददे को मानवीय सिद्धान्तों के अनुरूप हल होने का विश्वास जताया है।
Janata Dal(United) and Rashtriya Janata Dal to fight the forthcoming Bihar Assembly elections together; 6 member committee to be formed to resolve seat sharing issue.
बिहार में जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल ने आगामी विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ने का फैसला किया है। सीट बंटवारे के लिए छह सदस्यीय समिति गठित होगी।
National Investigation Agency begins probe into the killing of 18 army men by militants in Manipur.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मणिपुर में उग्रवादियों के हमले में सेना के 18 जवानों के मारे जाने की जांच शुरू कर दी है।
Government takes Nestle to National Consumer Disputes Redressal Commission for unfair trade practices and misleading advertisements.
अनुचित व्यापार और भ्रामक विज्ञापन पर सरकार नेस्ले के खिलाफ राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निपटारा आयोग जाएगी।
South West Monsoon weakens further in Kerala.
केरल में, दक्षिण पश्चिम मॉनसून और कमजोर पड़ गया है।
French Open; match between world number one Novak Djokovic and Swiss Stanislas Wawrinka in the Men's Singles final is now in progress
फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरूष सिंगल्स फाइनल में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और स्टेनिस्लास वावरिंका के बीच मुकाबला जारी है।
No comments:
Post a Comment