• मध्यप्रदेश व्यापम घोटाले की जांच से जुड़े जबलपुर मेडिकल कॉलेज के डीन दिल्ली के एक होटल में मृत पाए गए हैं। कांग्रेस ने घोटाले से संबंधित मौतों की जांच उच्चतम न्यायालय की निगरानी में सी.बी.आई. से कराने की मांग की है।
• Madhya Pradesh Medical College Dean connected to Vyapam scam probe found dead in a Delhi hotel; Congress demands Supreme Court monitored CBI probe into all deaths relating to the scam.
• प्रधानमंत्री पांच मध्य एशियाई देशों और रूस की एक सप्ताह की यात्रा पर कल रवाना होंगे।
• Prime Minister to begin his week-long visit to five Central Asian nations and Russia tomorrow.
• श्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया पहल के बारे में तकनीकी लोगों से अपने विचार और योगदान साझा करने का आग्रह किया है।
• PMO India Narendra Modi invites tech enthusiasts to share their ideas and inputs on digital India initiative.
• असम के सिबसागर और मोरीगांव जिलों में बाढ़ की ताजा चेतावनी जारी की गई है।
• Fresh flood alert sounded in Sibsagar and Morigaon districts of Assam.
• ग्रीस में यूरोपीय संघ के बेलआउट पैकेज की शर्तों पर जनमत संग्रह जारी है।
• In Greece, voting underway in a crucial referendum on whether to accept terms of an international bailout.
• बेल्जियम में हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफानल्स में ब्रिटेन से हारकर भारत चौथे स्थान पर रहा है।
• Indian Men's Team finish fourth in the Hockey World League Semi-Final at Belgium after losing to Great Britain in a classification match
No comments:
Post a Comment