* Government gears up for Parliament Monsoon session; Top BJP leadership meets to devise strategy.
* सरकार, संसद के मानसून सत्र के लिये पूरी तरह तैयार है। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं की रणनीति बनाने के लिये बैठक की है।
* Prime Minister calls NDA partners meeting tomorrow as Congress and other opposition parties close ranks to press various issues including Vyapam Scam and Lalit Modi controversy during the session.
* कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के सत्र के दौरान व्यापमं घोटाले और ललित मोदी विवाद के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने कल एनडीए सहयोगी दलों की बैठक बुलाई है।
* Narendra Modi meets trade union leders on the eve of 46th Indian Labour conference.
* श्री नरेन्द्र मोदी ने कल 46वें भारतीय श्रम सम्मेलन के पहले आज नई दिल्ली में मजदूर संगठनों के नेताओं से मुलाकात की है।
* BCCI decides to constitute a working group under IPL Chairman to study Justice Lodha Committee report on IPL betting scandal.
* भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल सट्टेबाजी कांड पर न्यायमूर्ति लोढ़ा समिति का अध्ययन करने के लिये आईपीएल अध्यक्ष की देखरेख में एक कार्यदल बनाने का फैसला किया है।
* Incessant rain disrupts life in many parts of Madhya Pradesh.
* मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में लगातार वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
* India beat New Zealand 3-2 in the Asia/Oceania Davis Cup Group I Tennis tie and advance to World Group Play-offs.
* भारत ने एशिया ओसानिया ग्रुप एक डेविस कप टेनिस में न्यूजीलैण्ड को 3-2 से हराकर विश्व ग्रुप प्ले ऑफ में जगह बना ली है।
* Zimbabwe beat India in the second T20 match by 10 runs. at Harare.
* हरारे में दूसरे ट्वेंटी-20 क्रिकेट मैच में जिम्बाम्वे ने भारत को 10 रन से हरा दिया है।
No comments:
Post a Comment