1. Om Prakash Rawat, a 1977 batch Indian Administrative Services (IAS) officer of Madhya Pradesh cadre was appointed as the Election Commissioner of India. His appointment will come into effect from the day he assumes office. With Rawat’s appointment, the sole vacancy in the three-member poll body has been filled. Rawat will have tenure of more than three years which will end in December 2018. He had retired from government service in December 2014. Naseem Zaidi is the Chief Election Commissioner and Achal Kumar Jyoti is the other Election Commissioner.
मध्य प्रदेश कैडर के 1977 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी ओम प्रकाश रावत को भारत का निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति कार्यभार संभालने के दिन से प्रभावी होगी। रावत की नियुक्ति के साथ ही तीन सदस्यीय आयोग में खाली एकमात्र रिक्त पद भर गया। रावत का कार्यकाल तीन वर्ष से अधिक समय का होगा और यह दिसम्बर 2018 में समाप्त होगा। वह दिसम्बर 2014 में सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हुए थे। नसीम जैदी मुख्य निर्वाचन आयुक्त और अचल कुमार ज्योति अन्य निर्वाचन आयुक्त हैं।
2. The two young men from Udhampur in Jammu and Kashmir, who overpowered and caught alive Naveed alias Mohammad Usman, a Lashkar-e-Toiba (LeT) terrorist last week, were given Chhatrapati Shivaji Maharaj Bravery award for showing exemplary courage. Rakesh Sharma and Vikramjit were felicitated and given the award by the All India Anti Terrorist Front (AIATF) chairman M.S. Bitta and Bollywood actor Suniel Shetty. The duo were given cash prize of Rs. 1 lakh each.
जम्मू और कश्मीर के उधमपुर के दो युवक पुरूष जिन्होंने पिछले हफ्ते लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी नावेद उर्फ मोहम्मद उस्मान को पकड़ा था, को उनके इस अनुकरणीय साहस के प्रदर्शन के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राकेश शर्मा व विक्रमजीत को ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट (एआईएटीएफ) के अध्यक्ष एम.एस. बिट्टा व फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने दोनों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। दोनों को एक-एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।
3. The Reserve Bank of India paid a dividend of nearly Rs. 66,000 crore to the government, the highest ever from the central bank in its 80-year history, and 22% more than it paid last year. On a point to point basis, RBI's dividend payment to the government is up more than four times in as many years. This payment can help ease the government's finances, help meet its fiscal deficit targets, provide liquidity to the system so that the rate of interest remains low.
भारतीय रिजर्व बैंक ने सरकार को लगभग 66,000 करोड़ रुपये लाभांश के रूप में दिए। आरबीआई ने 80 साल में पहली बार और पिछले साल की तुलना में इस बार 22 फीसदी अधिक लाभांश दिया है। औसत देखा जाए तो पिछले सालों की तुलना में इस बार आरबीआई ने सरकार को चार गुना ज्यादा लाभांश दिया है। इस भुगतान से सरकार को वित्तीय मामलों में मदद मिलेगी। सरकार इसकी मदद से अपने वित्तीय घाटे के लक्ष्य को पूरा कर सकती है और प्रणाली में तरलता ला सकती है ताकि ब्याज दरों को कम किया जा सके।
4. The programme to pay cash subsidy to cooking gas LPG consumers has been recognised by Guinness Book of World Records as the largest cash transfer programme in the world. The Direct Benefit Transfer on LPG (DBTL), or Pratyaksha Hastaantarit Laabh (PAHAL) scheme, was launched in 54 districts on November 15, 2014 and all over the country from January 1, 2015 with a view to provide subsidy to the right beneficiary and to cut diversion and subsidised fuel being consumed by unintended segments like restaurants and other commercial establishments.
रसोई गैस एलपीजी उपभोक्ताओं को नकद सब्सिडी भुगतान प्रदान करने वाले कार्यक्रम को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दुनिया के सबसे बड़े नकद हस्तांतरण कार्यक्रम के तौर पर दर्ज किया गया है। एलपीजी पर डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (डीबीटीएल) या प्रत्यक्ष हस्तांतरित लाभ (पहल) योजना, को 15 नवंबर 2014 को 54 जिलों में लॉन्च किया गया था और 1 जनवरी 2015 से इसे पूरे देश में लागू कर दिया गया। इस योजना का उद्देश्य सब्सिडी सही लाभार्थी तक पहुंचाना और रेस्टॉरेंट और अन्य कमर्शियल संस्थाओं द्वारा सब्सिडाइज्ड गैस के उपयोग पर प्रतिबंध लगाना है।
5. The Insurance Regulatory and Development Authority of India (IRDAI) allowed banks to tie up with insurance companies. This decision is taken on the basis of 'Bancasurance' guidelines soon to be notified. Prior to this decision no bank was allowed to tie up with more than one insurance company. Now, according to the new bancassurance guidelines banks can tie up with a maximum of 9 insurers from three segments —life, non–life and standalone health insurers — as part of the new. While such a tie-up will not be mandatory on the banks.
भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने बैंकों को बीमा कंपनियों के साथ गठबंधन करने की अनुमति प्रदान की। यह निर्णय जल्द ही अधिसूचित किए जाने वाले ‘बैंकाश्योरेन्स’के दिशा-निर्देशों के आधार पर लिया गया है। इस निर्णय से पहले कोई बैंक एक से अधिक बीमा कम्पनियों के साथ अनुबंध नहीं कर सकता था। परन्तु नए बैंकाश्योरेन्स दिशा-निर्देशों के अंतर्गत एक बैंक “जीवन बीमा”“गैर जीवन बीमा”और “स्वास्थ्य बीमा”श्रेणी के अंतर्गत अधिकतम 9 बीमा कम्पनियों के साथ अनुबंध कर सकते हैं। विदित हो यह दिशा निर्देश बैंकों के लिए बाध्यकारी नहीं होंगे।
6. Bollywood actress Parineeti Chopra was the Grand Marshall and guest of honour at the prestigious New York India Day Parade to be held in New York this year. The non resident Indians (NRIs) on August 16 was gather in New York from all across North America to celebrate the independence of India.
बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा न्यूयॉर्क में होने वाली प्रतिष्ठित न्यूयॉर्क भारत दिवस परेड में इस साल ग्रैंड मार्शल और मुख्य अतिथि थी। न्यूयॉर्क में 16 अगस्त को भारत का स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए समूचे उत्तर अमेरिका से अनिवासी भारतीय (एनआरआई) इकट्ठा हुए।
7. Marathi writer Prof Shyam Manohar has been selected for the Kuvempu Rashtriya Puraskar-2015. It is a national award instituted in memory of famous Kannada poet Kuvempu. The prestigious award carries a cash award of five lakh rupees. He will be honoured with the award in Kuppali, Karnataka on 29 December 2015, which is his birth anniversary. Shyam Manohar is the author of eight short story works, eight plays and many critical essays. Shyam Manohar is a retired professor from S.P. College, Pune.
कुवेम्पु राष्ट्रीय पुरस्कार-2015 के लिए मराठी लेखक श्याम मनोहर को चयनित किया गया है। यह राष्ट्रीय पुरस्कार प्रसिद्ध कन्नड़ कवि कुवेम्पु की स्मृति में स्थापित किया गया था। पुरस्कार के रूप में श्याम मनोहर को पांच लाख रुपये की नकद राशि प्रदान की जाएगी। यह पुरस्कार कुवेम्पु के जन्म दिवस 29 दिसम्बर 2015 को कुप्पाली, कर्नाटक में प्रदान किया जाएगा। श्याम मनोहर आठ लघु कथाओं, आठ नाटकों और कई महत्वपूर्ण निबंधों के लेखक हैं। वह एस.पी. कॉलेज, पुणे के एक सेवानिवृत्त प्रवक्ता हैं।
8. The Indian Space Research Organisation (ISRO) fully commissioned and started commercial production of its indigenous titanium sponge plant. With the commissioning of this plant, India has become the seventh country in the world producing titanium sponge commercially. ISRO’s Vikram Sarabhai Space Centre (Ahmedabad) established India's first titanium sponge plant at Chavara in Kerala’s Kollam district. Titanium sponge is used primarily for space and defence applications.
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अपने स्वदेशी टाइटेनियम स्पंज संयंत्र में वाणिज्यिक उत्पादन को पूर्ण रूप से शुरू कर दिया है। इस संयंत्र में उत्पादन होने के साथ भारत अंतरिक्ष तथा तमाम रक्षा उत्पादों में प्रयुक्त होने वाले टाइटेनियम स्पंज का उत्पादन करने वाला विश्व का सातवाँ देश बन गया। इसरो के विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केन्द्र (अहमदाबाद) द्वारा भारत के इस पहले टाइटेनियम स्पंज संयंत्र की स्थापना केरल के कोल्लम जिले के चवारा में की गई है। टाइटेनियम स्पंज का उपयोग प्राथमिक रूप से अंतरिक्ष तथा रक्षा उत्पादों में होता है।
9. Railway Minister Suresh Prabhu announced an investment of Rs. 8.50 lakh crore in Haryana in the next five years to strengthen rail network in the state. Prabhu, who is a Rajya Sabha MP from Haryana, also assured that a rail coach factory would be set up in the state. To provide smooth journey to the passengers, it has been decided to develop 400 world class railway stations throughout the country.
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अगले पांच साल के दौरान हरियाणा में 8.50 लाख करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की है। इस निवेश के जरिये हरियाणा में एक रेल कोच फैक्टरी की स्थापना और रेल नेटवर्क को मजबूत करने का काम किया जाएगा। सुरेश प्रभु हरियाणा से राज्य सभा सदस्य हैं। रेल यात्रियों को आरामदायक सफर की सुविधा देने के लिए पूरे देश में 400 विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशनों को विकसित करने का निर्णय लिया गया है।
10. India and Slovak Republic have signed a Memorandum of Understanding (MoU) on technical cooperation in railway sector. The MoU was signed between India's Union Ministry of Railways and the Ministry of Transport, Construction and Regional Development of the Slovak Republic. The MoU will be valid for a period of two years and after completion of valid term it will be automatically renewed for further successive period of two years at a time.
भारत और स्लोवाक गणराज्य ने रेलवे क्षेत्र में तकनीकी सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। भारत सरकार के रेल मंत्रालय और स्लोवाक गणराज्य के परिवहन, निर्माण एवं क्षेत्रीय विकास मंत्रालय ने रेलवे क्षेत्र में तकनीकी सहयोग के लिए नई दिल्ली स्थित रेल भवन में एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। एमओयू 2 वर्षों की अवधि के लिए वैध है और अगले 2 वर्षों के लिए इसका नवीकरण स्वत: ही हो जाएगा।
No comments:
Post a Comment