* गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत-पाकिस्तान के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की बातचीत रद्द होने के लिये पाकिस्तान पर उफा में बनी सहमति से हटने का आरोप लगाया। जम्मू कश्मीर में राजनीतिक दलों ने वार्ता रद्द होने पर निराशा जताई।
* Home Minister Rajnath Singh accuses Pakistan of deviating from the agenda agreed at Ufa, Russia, after it called off NSA level talks with India; Political parties in Jammu and Kashmir express disappointment over cancellation of talks.
* गुजरात की मुख्यमंत्री का राज्य में पाटीदार समुदाय को आरक्षण से इनकार।
* Gujarat Chief Minister rules out reservation for Patidar community in the state.
* वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा-करों में छूट को विभिन्न चरणों में समाप्त करने के पहले सेट पर विमर्श पत्र लोगों के लिये जल्द ही जारी किया जायेगा।
* Finance Minister Arun Jaitley says a discussion paper on first set of tax exemptions to be phased out will be put in public domain shortly.
* लघु वित्त कम्पनी बंधन, पहला व्यावसायिक बैंक बना।
* Bandhan becomes the first micro finance company to start operation as a commercial bank.
* कोलम्बो क्रिकेट टेस्ट में भारत के 413 रन के जवाब में मेजबान श्रीलंका ने मैच के चौथे दिन आज खेल समाप्त होने तक 2 विकेट पर 72 रन बनाए।
* In the second cricket test at Colombo, chasing a victory target of 413 runs set by India, hosts Sri Lanka were 72 for 2 at stumps in the second innings on day four.
* जमैका के तेज धावक उसेन बोल्ट ने जस्टिन गैथलिन को सौ मीटर की फर्राटा दौड़ में पछाड़कर अपना विश्व खिताब बरकरार रखा।
* Jamaican sprinter Usain Bolt retains World 100 meter title.
No comments:
Post a Comment