1. 10 entities, including Ujjivan Financial Services and Equitas Holdings, got RBI's approval to set up Small Finance Banks to provide basic banking services to small farmers and micro industries. Other entities to get the Reserve Bank's nod are Au Financiers (Jaipur), Capital Local Area Bank (Jalandhar), Disha Microfin (Ahmedabad), ESAF Microfinance (Chennai), Janalakshmi Financial (Bengaluru), RGVN (North East) Microfinance (Guwahati), Suryoday Micro Finance (Mumbai) and Utkarsh Micro Finance (Varanasi). The Small Finance Banks can provide basic banking services like accepting limited deposits and small lending to the unbanked sections such as small farmers, micro business enterprises, micro and small industries and unorganised sector entities.
आरबीआई ने छोटे किसानों और सूक्ष्म उद्योगों को बुनियादी बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज और इक्विटास होल्डिंग्स समेत 10 इकाइयों को लघु वित्त बैंक स्थापित करने की मंजूरी दे दी। रिजर्व बैंक से जिन अन्य इकाइयों को मंजूरी मिली है, उनमें एयू फाइनेंसर्स (जयपुर), कैपिटल लोकल एरिया बैंक (जालंधर), दिशा माइक्रोफिन (अहमदाबाद), ईएसएएफ माइक्रोफाइनेंस (चेन्नई), जनलक्ष्मी फाइनेंशियल (बेंगलूरू), आरजीवीएन (पूर्वोत्तर), माइक्रो फाइनेंस (गुवाहाटी), सूर्योदय माइक्रो फाइनेंस (मुंबई) व उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस (वाराणसी) शामिल हैं। लघु ऋण बैंक छोटे किसानों, कुटीर उद्योग चलाने वाले उद्यमियों, अति लघु व लघु उद्योगों एवं असंगठित क्षेत्र की इकाइयों को प्राथमिक बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करा सकते हैं जिसमें एक सीमित स्तर की जमाएं स्वीकार करना और छोटे ऋण देना शामिल है।
2. Information and Broadcasting Minister Arun Jaitley launched an innovative HITS digital broadcasting platform that will provide over 500 TV channels to cable operators, with the promoter Hinduja group pegging the total project outlay at more than Rs. 5,000 crore. The Hinduja-HITS (Headend-in-the-Sky) Network, under the brand name NXT Digital, will serve Multi System Operators (MSOs) as well as Local Cable Operators (LCOs) and aims to tap the transition from analog to digital mode of cable TV services under the government's digitisation drive.
सूचना और प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने हिट्स डिजिटल प्रसारण प्लेटफॉर्म की शुरुआत की। इसके जरिए 500 से अधिक टेलीविजन चैनल केबल ऑपरेटरों को उपलब्ध कराए जाएंगे। इस परियोजना के प्रवर्तक हिंदुजा समूह ने इसके लिए 5,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च तय किया है। एनएक्सटी डिजिटल ब्रांड नाम से हिंदुजा-हिट्स (हेडेंड-इन-द-स्काई) नेटवर्क मल्टी सिस्टम ऑपरेटरों (एमएसओ) के साथ स्थानीय केबल परिचालकों (एलओसी) को सेवा देगा। इसका उद्देश्य सरकार के डिजिटलीकरण अभियान के तहत केबल टीवी सेवा के एनालाग से डिजिटल रूपांतरण का दोहन करना है।
3. The Central Board of Trustees of the Employees Provident Fund (EPF) has decided to enhance the deposit linked Insurance benefit to 6 lakh rupees from the present 3 lakh 60 thousand. According to Union Labour and Employment Minister Bandaru Dattatreya it will benefit four lakh employees across the country.
कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) के केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने जमा धनराशि से जुड़े बीमा परिलाभ को मौजूदा 3 लाख 60 हजार रुपए से बढ़ाकर 6 लाख रुपए करने का निर्णय लिया है। केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री बंडारू दत्तात्रेय के अनुसार इससे पूरे देश में चार लाख कर्मचारियों को लाभ पहुंचेगा।
4. The OECD cut its world economic growth forecasts for 2015 and 2016, warning of a dramatic slowdown in Brazil and a global outlook clouded by uncertainty over China. The OECD trimmed its world growth forecast for this year to 3.0 per cent, lopping 0.1 percentage points off its previous estimate made in June. For the world economy in 2016, the OECD lowered the outlook to growth of 3.6 per cent, a reduction of 0.2 percentage points from three months ago.
ओईसीडी ने 2015 और 2016 के लिए विश्व आर्थिक विकास दर के पूर्वानुमानों को कम कर दिया है। संगठन ने ब्राजील में आयी बड़ी मंदी और चीन में अनिश्चितता के कारण विश्व पर आए संकट की वजह से अपना यह अनुमान घटाया है। ओईसीडी ने इस साल के लिए विश्व विकास अनुमान को 3.0 फीसदी कर दिया है, जो कि जून में जारी किए गए अनुमान से 0.1 फीसदी कम है। 2016 में विश्व आर्थिक विकास दर का अनुमान ओईसीडी ने घटाकर 3.6 फीसदी कर दिया है, जो तीन माह पहले जारी अनुमान से 0.2 फीसदी कम है।
5. Railways shot putter Manpreet Kaur shattered an 18-year-old national record en route to a sixth title at the 55th National Open Athletics Championship at Kolkata. Patiala-based shot putter broke the record of Harbans Kaur of 17.43 metres that came in 1997 by throwing 17.96 metres in her second attempt to claim the gold medal, a hat-trick of titles at the National Open. With this, Manpreet Kaur (25) also qualified for the Rio 2016 Olympics that is scheduled to be held from 5 August to 21 August 2016.
भारतीय रेलवे की शॉट पुट खिलाड़ी मनप्रीत कौर ने 18 वर्ष पुराना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होने यह रिकॉर्ड राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के 55वें सीजन में कोलकाता में बनाया। पटियाला की निवासी मनप्रीत ने वर्ष 1997 में हरबंस कौर द्वारा बनाये गये 17.43 मीटर के रिकॉर्ड को 17.96 मीटर की दूरी से ध्वस्त तोड़ा। यह कीर्तिमान उन्होंने दूसरे प्रयास में स्थापित किया तथा स्वर्ण पदक जीता व नेशनल ओपन में टाइटल जीतने की हैट ट्रिक भी बनाई। इस उपलब्धि से मनप्रीत कौर (25) ने रियो ओलंपिक (2016) के लिए भी क्वालीफाई किया। रियो ओलंपिक 5 अगस्त 2016 से 21 अगस्त 2016 के बीच खेले जायेंगे।
6. Exhibition ‘Shauryanjali’ was launched at the India Gate lawns in New Delhi to celebrate the Golden Jubilee (50th Anniversary) of Indo-Pak War of 1965. ‘Shauryanjali’ has recreated the battle scene in various sectors beginning from Rann of Kutch to the ceasefire and Tashkent Summit. It has been presented as an ode to splendid show of valour and sacrifice of Indian Armed Forces personnel for protecting the borders of the country. The exhibition was inaugurated by Union Defence Minister Manohar Parrikar and Union Finance Minister Arun Jaitley.
वर्ष 1965 के भारत-पाक युद्ध की 50वीं वर्षगाँठ पर नई दिल्ली के इण्डिया गेट लॉन पर “शौर्यान्जलि” नामक प्रदर्शनी शुरू की गई। “शौर्यान्जलि” नामक इस विशेष प्रदर्शनी के अंतर्गत 1965 के भारत-पाक युद्ध से सम्बन्धित तमाम महत्वपूर्ण घटनाओं को दर्शाया गया। इसमें कच्छ के रण से युद्ध की चिंगारी शुरू होने से लेकर युद्ध के तमाम पड़ावों सहित युद्धविराम तथा ताशकंद समझौते तक समस्त घटनाओं को तमाम माध्यमों के द्वारा बयान किया गया है। “शौर्यान्जलि” का उद्घाटन केन्द्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर तथा केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने किया।
7. Bharat Dynamics Limited (BDL) successfully test-fired an indigenously developed second generation, 2.8 km range, anti-tank guided missile called Amogha-1. The test firing was carried out at Babina Army Range in Madhya Pradesh. This is the first ever design and developmental effort in respect of missiles by BDL, Hyderabad. Two missiles were fired and both hit targets placed at 2.6 km as well as 2.8 km respectively.
भारत डायनामिक्स लि. (बीडीएल) ने देश में ही विकसित दूसरी पीढी की टैंक रोधी निर्देशित मिसाइल अमोघ-1 का परीक्षण किया है। जो 2.8 किलोमीटर की दूरी तक निशाना साध सकती है। मिसाइल का परीक्षण मध्य प्रदेश में बबीना सेना रेंज में किया गया। मिसाइलों के विकास एवं डिजाइन के मामले में बीडीएल, हैदराबाद का यह पहला प्रयास है। दो मिसाइलों का परीक्षण किया गया और दोनों ने लक्ष्य पर निशाना साधा। इसमें एक 2.6 किलोमीटर की दूरी पर था जबकि दूसरा 2.8 किलोमीटर की दूरी पर था।
8. A 43-year-old Indian-origin British MP Seema Malhotra has been appointed as the shadow chief secretary for Treasury by the newly elected Labour leader Jeremy Corbyn. Seema Malhotra became MP for the London seat of Feltham and Heston in 2011 in a by-election following the death of Alan Keen (Conservative). In August 2014, she was given the newly-created role of shadow minister for preventing violence against women and girls by the then Labour leader Ed Miliband. She will be shadow chancellor John McDonnell's Assistant in the shadow Treasury team.
नवनिर्वाचित लेबर नेता जेरेमी कार्बिन ने भारतीय मूल की ब्रिटिश सांसद सीमा मल्होत्रा को शैडो चीफ सेक्रेटरी फॉर ट्रेजरी नियुक्ति किया है। 43 वर्षीय सीमा को एलन कीन (कंजर्वेटिव) के निधन के बाद 2011 में हुए उपचुनाव में फेल्टहैम एंड हेस्टन सीट से सांसद चुना गया था। तत्कालीन लेबर नेता एड मिलिबैंड ने उन्हें महिलाओं एवं लड़कियों के खिलाफ हिंसा रोकने के लिए अगस्त 2014 में शैडो मिनिस्टर की नवसृजित जिम्मेदारी सौंपी थी। वह शैडो ट्रेजरी टीम में शैडो चांसलर जॉन मैकडोनल की सहायक होंगी।
9. Union Minister Bandaru Dattatreya launched three mobile based services -- a Mobile Application, SMS-based UAN (Universal Account Number) Activation and Missed Call service -- for the Employees Provident Fund (EPF) members. The members would be able to activate their UAN accounts from the comfort of their mobile phones and can also access their accounts for viewing their monthly credits through the passbook as well as view their details available with EPFO. This app can be downloaded from the website. These services will help nearly 3.54 crore contributing members, 49.22 lakh pensioners and 6.1 lakh employers.
केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के सदस्यों के लिए मोबाइल आधारित तीन सेवाएं शुरू की। इनमें एक मोबाइल ऐप, एसएमएस-आधारित यूएएन (यूनिवर्सल अवाउन्ट नंबर) एक्टिवेशन तथा मिस्ड काल सेवा शामिल हैं। ईपीएम सदस्य अब यूएएन अकाउंट को अपने मोबाइल फोन पर एक्टिवेट करके अपने मासिक क्रेडिट की जानकारी ले पाएंगे। वे ईपीएफओ के पास उपलब्ध अपनी सभी जानकारियां भी अपनी पासबुक के जरिए पा सकेंगे। इस ऐप को ईपीएफओ की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। इन सेवाओं से 3.54 करोड़ सदस्यों, 49.22 लाख पेंशनभोगियों व 6.1 लाख कर्मचारियों को मदद मिलेगी।
10. Indian-origin British author Sunjeev Sahota was among the 6 writers short-listed for the prestigious Man Booker Prize 2015. Sunjeev Sahota was short-listed for his book ‘The Year of the Runaways’, which centers around the lives of three Indian men, one a Dalit and a woman, all migrants from India. This is the second year that the prize has been open to writers of any nationality, writing in English and published in the United Kingdom. Till 2014, the Booker Prize was open to authors only from the U.K. and Commonwealth, Republic of Ireland and Zimbabwe.
भारतीय मूल के ब्रिटिश लेखक संजीव सहोटा को वर्ष 2015 के मैन बुकर पुरस्कार के लिए 6 संभावितों में से एक हैं। संजीव सहोटा को अपनी पुस्तक ‘द इयर्स ऑप द रनअवेज़’ के लिए इस साल के मैन बुकर पुरस्कार के लिए शॉर्ट-लिस्ट किया गया है। यह पुस्तक भारत से आने वाले तीन अप्रवासियों के जीवन पर है जिसमें से एक महिला तथा एक दलित है। यह 2014 के बाद दूसरा मौका है कि इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए सभी देशों के अंग्रेजी लेखकों को आमंत्रित किया गया था जबकि इससे पहले यू.के., राष्ट्रमण्डल देशों, आयरलैण्ड तथा जिम्बाब्वे के लेखकों को इस पुरस्कार के लिए अर्ह माना जाता था।
11. In Madhya Pradesh, the state government has launched M-Shiksha-Mitra mobile app to provide various services and teaching-related work to teachers in simple and easy way. Madhya Pradesh is the first state to develop such an app for teachers. A number of facilities have been given in the Shiksha-Mitra mobile app, which has been developed by the NIC. Teachers can use this app to browse salary slips, funds sent to school under various heads, scholarships, different circulars and GPF statement.
मध्य प्रदेश सरकार ने शिक्षकों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने और उनके कामकाज को आसान बनाने के लिए एम-शिक्षा-मित्र मोबाइल ऐप की शुरूआत की है। शिक्षकों के लिए ऐसा मोबाइल ऐप विकसित करने वाला मध्य प्रदेश पहला राज्य है। एनआईसी द्वारा वितरित शिक्षा मित्र मोबाइल एप्प में कई सुविधाएं दी गई हैं। शिक्षक इस एप्प का इस्तेमाल वेतन पर्ची, विभिन्न मदों के तहत स्कूल को भेजी गई धनराशि, छात्रवृतियां, विभिन्न आदेश और जीपीएफ का ब्यौरा देखने के लिए कर सकेंगे।
No comments:
Post a Comment