-:♠:-Kerala PSC Study Material - 2015-:♠:-IBPS Practice Tests

News Headlines Today - 13 Jul 2015

News Headlines Today - 13 Jul 2015
1. India and Turkmenistan signed 7 agreements for enhancing cooperation in a number of sectors during Prime Minister Narendra Modi's fourth leg of his Central Asian tour to Turkmenistan. The agreements were signed in the fields of defence, supply of chemical products, foreign affairs, sports, science and technology, medicine and tourism.

भारत और तुर्कमेनिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य एशिया के दौरे के तुर्कमेनिस्तान में चौथे पड़ाव के दौरान कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने हैतु 7 समझौतों पर हस्ताक्षर किए। रक्षा, रसायन उत्पाद की आपूर्ति, विदेश मंत्रालय, खेल, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, चिकित्सा एवं पर्यटन के क्षेत्रों में समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।

2. Indian Space Research Organisation (ISRO) successfully launched five British satellites into space from the first launch pad of the Satish Dhawan Space Centre, Sriharikotta. With the help of PSLV-C28, ISRO kicked off the biggest and heaviest commercial launch to date. These satellites are three identical DMC3 optical earth observation satellites and two auxiliary satellites, viz., CBNT-1 and De-OrbitSail. All these satellites are built by Surrey Satellite Technology Limited (SSTL) and weigh 1440-kg.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने पांच ब्रिटिश उपग्रहों को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर के प्रथम लॉंच पैड से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया। अब तक की सबसे बड़ी और सबसे भारी व्यावसायिक लांचिंग करते हुए इसरो ने पीएसएलवी सी-28 रॉकेट की मदद से यह प्रक्षेपण किया। यह उपग्रह तीन एक समान डीएमसी3 ऑप्टिकल पृथ्वी निगरानी उपग्रह और दो सहायक उपग्रह यथा- सीबीएन टी-1और डी ऑर्बिट-सेल हैं। सभी उपग्रह, जिनका वजन 1440 किलोग्राम है, का निर्माण सूरी सॅटॅलाइट टेक्नोलॉजी लिमिटेड (एसएसएलटी) द्वरा किया गया है।

3. Cipla, the country's leading company in Pharma sector, has appointed Samina Vaziralli as Executive Director on its board. Vaziralli is the daughter of M.K. Hamied, Vice Chairman of the Board of Cipla. She is part of the core leadership team and has been with the company since 2011. Earlier, she worked at Goldman Sachs's investment management department. Vaziralli brings diverse experience of working in the US, the UK, and more recently India.

फार्मा क्षेत्र की देश की प्रमुख कंपनी सिप्ला ने समीना वजीरल्ली को कंपनी का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है। कंपनी के उपाध्यक्ष एम.के. हमीद की पुत्री वजीरल्ली वर्ष 2011 से सिप्ला से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह गोल्डमैन सैक्स के निवेश प्रबंधन विभाग में काम कर चुकी हैं। साथ ही उन्हें अमरीका, ब्रिटेन और भारत में काम करने का अच्छा अनुभव है।

4. India and Pakistan were accepted as full members of the Shanghai Cooperation Organisation (SCO), a regional grouping including China and Russia. This decision was taken at the 15th Shanghai Cooperation Organisation (SCO) summit held in Russia. India, which has had an observer status for the past 10 years, will technically become a member by next year after completion of certain procedures.

भारत तथा पाकिस्तान शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) जो चीन और रूस का एक क्षेत्रीय समूह है, के पूर्ण सदस्य के रूप में स्वीकार कर लिए गए हैं। यह निर्णय रूस में आयोजित हुए 15वें शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में लिया गया। भारत, जो पिछले 10 वर्षों से पर्यवेक्षक के रूप में संगठन में शामिल था अब तकनीकी रूप से कुछ प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद अगले वर्ष तक इसका एक सदस्य बन जाएगा।

5. The Reserve Bank of India (RBI) allowed mass transit system (MTS) operators like Mumbai Metro, Delhi Metro, Indian Railways, etc. to issue pre-paid cards to their customer. This is expected to provide a huge relief to the commuters who face problems while purchasing tickets. RBI guidelines also say that the balance in the prepaid instrument issued by the MTS should not exceed Rs. 2,000 at any point of time. Also, MTS would not be allowed to refunds cash that is stocked in the pre-paid instruments (PPI). These PPIs will have a minimum validity of 6 months from the date of issue.

भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने मुम्बई मेट्रो, दिल्ली मेट्रो, भारतीय रेल, आदि जैसी सार्वजनिक यातायात प्रणालियों (एमटीएस) को अपने ग्राहकों को यात्रा करने के लिए प्री-पेड कार्ड जारी करने की अनुमति प्रदान कर दी। ऐसे प्री पेड कार्ड जारी किए जाने से लोगों को टिकट खरीदने के लिए लाइन में लगने की समस्या से निजात मिल सकेगी। लेकिन आरबीआई ने इस सम्बन्ध में यह दिशानिर्देश भी जारी किया है कि ऐसे कार्डों में एक समय में अधिकतम 2,000 रुपए ही रखे जा सकेंगे तथा कार्डों में जमा धन वापस नहीं दिया जा सकेगा। इस कार्डों की न्यूनतम वैधता जारी किए जाने के समय से 6 माह अवधि की होगी।

6. Uttarakhand became first Indian state to install a system to detect earthquakes and disseminate warnings. The first system has been installed in its capital Dehradun which will issue warnings 1-40 seconds before earthquakes of magnitude 5 or more occur. The system is designed and manufactured by Italian firm, Space Dynamics which already has installed it in Japan, Italy and US. The second system will be established at Pithoragarh in the Kumaon region.

भूकंप की स्थिति में लोगों की जान बचाने के उद्देश्य से देश की पहली भूकंप चेतावनी प्रणाली देहरादून, उत्तराखंड में स्थापित की गई। यह प्रणाली 5 या उससे अधिक तीव्रता के भूकंप घटित होने की स्थिति में 1 से 40 सेकेंड पूर्व चेतावनी प्रदान कर देगी। इस प्रणाली का निर्माण इतालवी फर्म ‘स्पेस डाईनेमिक्स’ द्वारा किया गया है जिसने पहले से ही जापान, इटली और अमेरिका में इसे स्थापित कर दिया है। इस तरह की अगली प्रणाली कुमाऊं क्षेत्र के पिथौरागढ़ में स्थापित की जाएगी।

7. Defence Minister Manohar Parrikar dedicated indigenously developed surface-to-air Akash Missile to the Air Force at Maharajpur Airbase in Gwalior. The anti-aircraft missile Akash has a strike range of 25 km and capability of carrying a warhead of 60 kg. The Akash can employ multiple air targets while operating in fully autonomous mode.

रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने ग्‍वालियर में महाराजपुर वायुसेना अड्डे पर स्‍वदेश में निर्मित जमीन-से-हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइल भारतीय वायुसेना को सौंपी। विमान भेदी मिसाइल आकाश की मारक क्षमता 25 किमी की है और 60 किलोग्राम मुखास्त्र ले जाने में सक्षम है। पूरी तरह से स्वायत्त मोड में काम करते हुए आकाश कई हवाई लक्ष्यों को निशाना बना सकती है।

8. The World Bank and Norway has approved an amount of 55 crore dollars for education sector in Bihar and Madhya Pradesh. Group has signed an agreement with Norway for result based financial help in the education sector. Under this agreement both states will get a separate loan of 55 crore dollars. Loan to the state of Bihar is sanctioned for capacity addition of Primary teachers in Bihar while Madhya Pradesh will get the financial help for higher education reforms.

बिहार और मध्य प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र के लिए विश्व बैंक और नार्वे ने 55 करोड़ डॉलर की राशि स्वीकृत की है। समूह ने शिक्षा क्षेत्र में परिणाम आधारित वित्तीय मदद के लिए नार्वे के साथ समझौता किया है। इसके तहत बिहार और मध्य प्रदेश के लिए कुल 55 करोड़ डॉलर के अलग-अलग ऋण को मंजूरी दी गई है। बिहार में प्राथमिक शिक्षकों के क्षमतावर्द्धन के लिए ऋण स्वीकृत किया गया है, जबकि मध्य प्रदेश में उच्च शिक्षा सुधारों में मदद की जाएगी।

9. Export-Import Bank of India (Exim Bank) has signed a multilateral agreement to cooperate with New Development Bank (NDB) along with other member development banks of BRICS nations. New Development Bank (NDB) is promoted by the BRICS nations -- Brazil, Russia, India, China, and South Africa. The agreement was signed between Exim Bank Chairman and Managing Director Yaduvendra Mathur and Chairpersons or Presidents of other member development banks of BRICS in Ufa, Russia during the BRICS Summit 2015.

एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट बैंक ऑफ इंडिया (एक्जिम बैंक) ने ब्रिक्स राष्ट्रों के अन्य सदस्य विकास बैंकों के साथ नव विकास बैंक (एनडीबी) के साथ सहयोग करने हेतु एक बहुस्तरीय समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। एनडीबी ब्रिक्स राष्ट्रों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन व दक्षिण अफ्रीका) द्वारा प्रवर्तित बैंक है। करार पर एक्जिम बैंक के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक यदुवेंद्र माथुर व ब्रिक्स के अन्य सदस्य देशों के विकास बैंकों के अध्यक्षों ने रूस में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन-2015 के दौरान उफा में हस्ताक्षर किए।

10. NRI entrepreneur Lord Karan Bilimoria has been appointed as the President of the UK Council for International Student Affairs (UKCISA). He will replace Baroness Usha Prashar as she steps down, having served the maximum term of nine years. Hyderabad born Bilimoria, the founder of Cobra Beer, is also the Chancellor of the University of Birmingham.

प्रवासी भारतीय उद्योगपति लार्ड करण बिलिमोरिया को यूके काउंसिल फॉर इंटरनेशनल स्टूडेंट अफेयर्स (यूकेसीआईएसए) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बिलिमोरिया इस पद पर बेरोनस उषा पराशर की जगह लेंगे। नौ साल तक अध्यक्ष रही पराशर इस पद से हट गई हैं। हैदराबाद में जन्में बिलिमोरिया कोबरा बीयर के संस्थापक हैं। वे यूनिवर्सिटी आफ बर्मिघंम के चांसलर भी हैं।


No comments:

Post a Comment

Email Newsletter

Join with 549 Subscribers ! Get Our Latest Articles Delivered to Your email Inbox and Get Giveaways, Tips to Become a GEEK!

When signing up you will initially receive a confirmation email requiring your approval to complete the Subscription.

Note : Please Don't forget to verify your Mail ID by clicking the link in verification mail from Feedburner Mail Subscription