-:♠:-Kerala PSC Study Material - 2015-:♠:-IBPS Practice Tests

News Headlines Today - 10 Jul 2015

News Headlines Today - 10 Jul 2015
1. 7th BRICS Summit commenced in Ufa, Russia on 9th July with the theme, "BRICS partnership: A powerful factor for global development". The summit is being attended by Russian President Vladimir Putin, Brazilian President Dilma Rousseff, Indian Prime Minister Narendra Modi, South African President Jacob Zuma and Chinese President Xi Jinping. In a significant step in economic cooperation, Russia's Direct Investment Fund (RDIF) signed an MoU with India's Infrastructure Development Finance Company (IDFC) for funding of hydro-generation projects.

7वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 9 जुलाई को ऊफ़ा, रूस में शुरू हो गया है। इसका विषय, "ब्रिक्स भागीदारी: वैश्विक विकास के लिए एक शक्तिशाली कारक" है। शिखर सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ब्राजील की राष्ट्रपति दिल्मा रॉसेफ, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति जैकब जुमा और चीनी राष्ट्रपति क्सी जिनपिंग ने भाग लिया। आर्थिक सहयोग में एक महत्वपूर्ण चरण में, रूस के प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) ने जल-उत्पादन परियोजनाओं के वित्त पोषण के लिए भारत की इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी (आईडीएफसी) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

2. Russian oil firm Rosneft announced to buy 49 percent stake in Essar Oil, the firm that owns India's second biggest oil refinery. Both the firms signed a non-binding Term Sheet in this regard. Also, a Long Term Crude Oil Supply Agreement by the two firms was signed in Ufa, Russia for import of 10 million tonnes a year of crude oil for a period of 10 years. This contract has been signed in pursuance to the Key Terms executed between the two companies in December 2014 at New Delhi.

रूस की पेट्रोलियम कंपनी, रॉसनेफ्ट, एस्सार आयल में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी जिसके पास भारत की दूसरी सबसे बड़ी रिफाइनरी है। दोनों फर्मों ने गैर-बाध्यकारी निबंधन पत्र पर हस्ताक्षर किए। रूस के उफा में दोनों कंपनियों के बीच दीर्घकालिक कच्चा तेल आपूर्ति समझौते पर भी हस्ताक्षर हुआ जिसके तहत 10 साल की अवधि में सालाना एक करोड़ टन कच्चे तेल का आयात किया जाएगा। दोनों कंपनियों द्वारा दिसंबर 2014 में मुख्य शर्तों पर हुई सहमति के बाद इस समझौते पर हस्ताक्षर हुआ।

3. Sunil Bharti led Bharti Enterprises appointed Rahul Bhatnagar as its new Managing Director and Chief Financial Officer. Bhatnagar takes over from Manoj Kohli, who has assumed the role of Executive Chairman, SBG Cleantech -- a JV between SoftBank, Bharti and Foxconn for renewable energy.

सुनील भारती मित्तल के नेतृत्व वाली भारती एंटरप्राइजेज ने राहुल भटनागर को अपना नया प्रबंध निदेशक और मुख्य वित्त अधिकारी नियुक्त किया है। राहुल ने मनोज कोहली का स्थान लिया है जो नवीकरणीय ऊर्जा के लिए साफ्टबैंक, भारती और फॉक्सकॉन के संयुक्त उद्यम-एसबीजी क्लीनटेक के कार्यकारी अध्यक्ष बन गए हैं।

4. India's Shot putter Inderjeet Singh created history by winning the first ever gold medal for India in the shot put event at the World University Games 2015 in Gwangju, South Korea. His sixth and final throw covering a distance of 20.27 was good enough to win him the coveted yellow metal. This helped India to register its first ever win in the World University Games.

भारत के शॉटपुटर इंदरजीत सिंह ने दक्षिण कोरिया के ग्वांगझू में चल रहे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2015 में गोला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर भारत को उसका इस प्रतियोगिता में पहला स्वर्ण पदक जिताकर इतिहास रच दिया। इंदरजीत ने अपने छठे और अंतिम प्रयास में 20.27 मीटर की दूरी तय करके खिताब जीता। इससे भारत ने इन खेलों में स्वर्ण पदक का अपना खाता भी खोला।

5. The Film Society of Jodhpur was conferred with the Pritiman Sarkar Award 2014-15 for the fourth time for being the best film society in Northern Region in raising awareness and film appreciation. The award was presented by the Federation of Film Societies of India (North Region). The award was given in recognition of screening of a series of films by the society in 2014-15 in Jodhpur to mark 100 glorious years of Indian cinema under the Incredible Journey of Indian Cinema.

जोधपुर फिल्म सोसायटी को उत्तरी क्षेत्र में जागरूकता फ़ैलाने तथा फिल्म सराहना के लिए उत्तरी क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ फिल्म सोसायटी के रूप में चौथी बार प्रितिमन सरकार पुरस्कार 2014-15 से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार फेडरेशन ऑफ फिल्म सोसायटीज ऑफ इंडिया (उत्तरी क्षेत्र) द्वारा प्रदान किया गया। यह पुरस्कार भारतीय सिनेमा की अविश्वसनीय यात्रा के 100 गौरवशाली वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जोधपुर में 2014-15 में सोसायटी द्वारा फिल्मों की स्क्रीनिंग्स देखने के बाद प्रदान किया गया।

6. Nepal President Ram Baran Yadav appointed Justice Kalyan Shrestha as the new chief justice of the country. The president appointed Shrestha, 64, as the new chief justice on the recommendation of the Constitutional Council. He has been appointed to the post after the retirement of Ram Kumar Prasad Saha.

नेपाल के राष्ट्रपति रामबरन यादव ने न्यायमूर्ति कल्याण श्रेष्ठ को नेपाल का नया मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है। राष्ट्रपति ने संवैधानिक परिषद की अनुशंसा पर 64 वर्षीय श्रेष्ठ को नया मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है। उन्हे राम कुमार प्रसाद साहा की सेवानिवृत्ति के बाद इस पद पर नियुक्त किया गया है।

7. The Indian Renewable Energy Development Agency (IREDA) — the government company tasked to promote renewable energy — has launched a new loan scheme in order to promote rooftop solar photovoltaic (PV) power projects. The scheme will provide loans at the interest rate of 9.9 to 10.75 percent to the system aggregators and the developers. The scheme was launched by Union Minister of State for Power, Coal, New & Renewable Energy Piyush Goyal.

नवीकरणीय ऊर्जा के प्रसार में संलग्न सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (इरेडा) ने देश में भवनों की छतों में लग पाने में सक्षम रूफटॉप सोलर फोटोवॉल्टेक (पीवी) ऊर्जा संयंत्रों को बढ़ावा देने के लिए एक नई ऋण योजना को शुरू किया है। इस योजना के तहत एग्रीगेटर्स और डेवलपर्स को ऐसे संयंत्रों को लगाने के लिए 9.9 से 10.75% की दरों पर ॠण उपलब्ध कराया जायेगा। ऊर्जा, कोयला तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री पियूष गोयल द्वारा इस योजना का शुभारंभ किया गया।

8. Russian cosmonaut Gennady Padalka entered Guinness World Records for spending most number of days in the space. He achieved the feat by spending 804 days on the International Space Station (ISS). He surpassed cosmonaut Sergei Krikalev, also a Russian, record of 803 days, 9 hours and 41 minutes in the space which Sergei achieved across six missions from 1998 to 2005. Padalka, who is the commander of the crew on the ISS, is scheduled to return to earth in September 2015. It means he would have spent a total of 877 days in space by then.

रूसी अंतरिक्ष यात्री गेनाडी पदल्का ने अंतरिक्ष में सर्वाधिक दिन व्यतीत करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड् स्थापित किया। उन्होंने यह उपलब्धि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर 804 दिन व्यतीत करने के बाद हासिल की। इनसे पूर्व यह रिकॉर्ड रूसी अंतरिक्ष यात्री सर्गेई क्रिकालेव के नाम था, उन्होंने 1998 से 2005 तक अपने छह मिशनों में अंतरिक्ष में 803 दिन, 9 घंटे और 41 मिनट व्यतीत किए थे। पदल्का आईएसएस पर चालक दल के कमांडर हैं तथा वह सितम्बर 2015 में पृथ्वी पर लौटेंगे अर्थात उन्हें अंतरिक्ष में कुल 877 दिन बिताने होंगे।

9. Noted Urdu poet, critic and orator Bashar Nawaz, who had penned the immensely popular song 'Karoge yaad' in Hindi film 'Bazaar', passed away at Aurangabad after a brief illness. Born on August 18, 1935 at Aurangabad, Nawaz's writings were regularly published in various Urdu literary journals magazines in India and abroad. He was also honoured with prestigious "Pulotsav Samman" for his contribution to Urdu literature.

जाने माने उर्दू कवि, आलोचक एवं वक्ता बशर नवाज का औरंगाबाद में निधन हो गया। वह कुछ समय से बीमार थे। हिन्दी फिल्म ‘बाजार’ का बेहद लोकप्रिय गीत ‘करोगे याद’ उन्होंने ही लिखा था। औरंगाबाद में 18 अगस्त 1935 को जन्मे नवाज की रचनाएं भारत और विदेश में विभिन्न पत्रिकाओं में नियमित तौर पर प्रकाशित होती थीं। उर्दू साहित्य में योगदान के लिए उन्हें प्रतिष्ठित ‘पुलोत्सव’ सम्मान से भी नवाजा गया था।

10. Telangana government and International Crops Research Institute for the Semi-Arid Tropics (ICRISAT) signed Memorandum of Understanding (MoU) to improve profitability of farmers. The MoU was signed by C. Parthasarathi, Secretary and Agri-Production Commissioner; Jayesh Ranjan, Secretary, IT, Electronics & Communications; and ICRISAT Director General David Bergvinson. Under this MoU, the organisation will provide Information and Communication Technology (ICT)-based knowledge sharing platforms and other agricultural innovation initiatives to farmers in order to improve their productivity.

तेलंगाना सरकार और अर्द्ध शुष्क उष्णकटिबंधीय अंतरराष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान (आईसीआरआईएसएटी) ने किसानों की लाभप्रदता में सुधार लाने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। समझौता ज्ञापन पर सचिव और कृषि-उत्पादन आयुक्त सी. पार्थसारथि; सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार जयेश रंजन, तथा आईसीआरआईएसएटी महानिदेशक डेविड बर्गविनसन द्वारा हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के तहत, संगठन किसानों को उनकी उत्पादकता में सुधार लाने के क्रम में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) आधारित सूचना आदान-प्रदान मंचों तथा अन्य कृषि नवाचार पहलों को किसानों को प्रदान करेगा।


No comments:

Post a Comment

Email Newsletter

Join with 549 Subscribers ! Get Our Latest Articles Delivered to Your email Inbox and Get Giveaways, Tips to Become a GEEK!

When signing up you will initially receive a confirmation email requiring your approval to complete the Subscription.

Note : Please Don't forget to verify your Mail ID by clicking the link in verification mail from Feedburner Mail Subscription